Home » Jamshedpur East MLA Saryu Rai : जुस्को के बिजली उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिले, विधायक सरयू राय ने रखी मांग

Jamshedpur East MLA Saryu Rai : जुस्को के बिजली उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिले, विधायक सरयू राय ने रखी मांग

by Rakesh Pandey
Jamshedpur East MLA Saryu Rai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : JUSCO Electricity Consumers Free Electricity : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मांग रखी है कि जैसे जेवीबीएनएल के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली पर सब्सिडी मिलती है, वैसे ही जुस्को क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक सब्सिडी मिले।
जेबीवीएनएल महाप्रबंधक के कार्यालय में हुई बैठक में सरयू राय ने टेल्को आजाद मार्केट में जुस्को की बिजली का भी मुद्दा उठाया। इस पर जुस्को के जीएम वीपी सिंह ने कहा कि जुस्को बिजली देने के लिए तैयार है। उपयुक्त फिजिबिलिटी के आधार पर जल्द ही नेटवर्क बिछाने का काम शुरू किया जाएगा।
बैठक में जुस्को के जीएम वीपी सिंह ने बताया कि केबुल टाउन क्षेत्र में हर घर बिजली के लिए 29 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस संबंध में आरपी को भी नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि जुस्को बिजली देने के लिए तैयार है। एक हफ्ते के भीतर छायानगर सब-स्टेशन का उद्घाटन हो जाएगा और 15 सितंबर तक बागुनहातू सब-स्टेशन काम करना शुरु कर देगा। सितंबर के अंतिम हफ्ते तक मोहरदा क्षेत्र के लिए सब-स्टेशन का निर्माण एवं बिजली के खंभे लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

JUSCO Electricity Consumers Free Electricity :  बर्मामाइंस के भक्तिनगर में नेटवर्क पूरा

सरयू राय द्वारा बर्मामाइंस के भक्तिनगर क्षेत्र में बिजली कनेक्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि जुस्को नेटवर्क का काम पूरा हो गया है। अब वहां के निवासी जुस्को की बिजली के लिए आवेदन कर सकते हैं। जुस्को बिजली देने के लिए तैयार है।
सिंह ने बताया कि नामदा बस्ती के आनंदनगर, विकास कालोनी आदि क्षेत्रों में जुस्को की बिजली के लिए सब-स्टेशन स्थल का सत्यापन कर लिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। उन्होंने विधायक सरयू राय को बताया कि भुइयांडीह, ग्वालाबस्ती, बाबूडीह, लालभट्ठा, शांतिनगर, कानूभट्ठा, छाई बस्ती आदि क्षेत्रों के लिए नेटवर्क बिछाने का काम शुरु होगा। फिजिबिलिटी के लिए सर्वे किया जा रहा है।

JUSCO Electricity Consumers Free Electricity :  बारीडीह में सब-स्टेशन का स्थल चयन हुआ

वीपी सिंह ने विधायक सरयू राय को बताया कि बारीडीह बस्ती, बागुननगर डी ब्लॉक, टीओपी मैदान क्षेत्र के लिए सब-स्टेशन स्थल का चयन कर लिया गया है। अक्टूबर में एलटी नेटवर्क के लिए फिजिबिलिटी का सर्वे शुरु किया जाएगा. लक्ष्मीनगर, बजरंगीबागान, झगड़ू बागान, जेम्को, मिश्रा बागान आदि क्षेत्रों के लिए सब स्टेशन का स्थान फाइनल कर लिया गया है. बिरसानगर के लिए कंसल्टेंट बहाल करने हेतु चयन की प्रक्रिया जारी है।

JUSCO Electricity Consumers Free Electricity :  बांस की जगह लगाए जाएं कंक्रीट के खंभे

विधायक सरयू राय ने जेवीएनएल के जीएम से घरों के ऊपर से गुजर रहे तार और बांस के माध्यम से की जा रही बिजली आपूर्ति को ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कई स्थानों पर नए ट्रांसफर्मर लगाने के लिए भी निर्देश दिया। इस पर जेवीएनएल के जीएम ने कहा कि अक्टूबर तक नए ट्रांसफर्मर लगा दिए जाएंगे। घरों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को आरडीएसएस स्कीम के तहत ठीक कर लिया जाएगा। बैठक में विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह समेत जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता और कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read Also-Champai Soren : अपने बेटे के साथ गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजर आए झारखंड के पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन, भाजपा में 30 अगस्त को होंगे शामिल

Related Articles