Home » Jamshedpur Gora Murder Case : शास्त्री नगर के गोरा हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, देशी पिस्टल भी बरामद

Jamshedpur Gora Murder Case : शास्त्री नगर के गोरा हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, देशी पिस्टल भी बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Gora Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में 21 नवंबर की रात तौकीर आलम उर्फ गोरा नामक क्रिमिनल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों शादाब खान उर्फ बिली और शुभम पांडे को जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले कदमा थाना में सरेंडर किया था।

पुलिस इसके पहले एक आरोपी मसूद इकबाल उर्फ आयान बच्चा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस तरह इस हत्याकांड में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की शादाब खान के ऊपर 6 अपराधी केस हैं। साल 2018 से अब तक उसके ऊपर लगातार मारपीट और हत्या के केस दर्ज होते रहे हैं। शादाब खान ने भी गोरा के ऊपर फायरिंग की थी। शुभम कुमार की क्रिमिनल हिस्ट्री का पुलिस पता लग रही है।

सिटी एसपी ने बताया की अयान बच्चा को भी रिमांड पर लिया गया था। घटना के पीछे कारण का पता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आयान को फिर रिमांड पर लिया जाएगा। शादाब खान ने पुलिस को बताया है कि गोरा हमेशा उसे धमकी देता था और रंगदारी की भी मांग करता था। एक बार उसने बम भी चलाया था। इसी के चलते उसे मार दिया गया। सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों का कहना है कि अगर वह गोरा को नहीं मारते तो गोरा उन्हें मार देता। इसी के चलते सभी ने उसकी हत्या का प्लान बनाया था। घटना वाले दिन शादाब खान और शुभम कुमार और एक अन्य आरोपी बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान गोरा की बातचीत चलने लगी और तभी आयान बच्चा भी आ गया और सभी ने मिलकर गोरा की हत्या करने की प्लानिंग कर ली। यह लोग कार से घटनास्थल पर फारूकी मस्जिद के सामने पहुंचे थे। जहां गोरा मौजूद था।

गिरफ्तार शादाब खान उर्फ बिली आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18, रहमान हॉल के सामने का निवासी है। वहीं शुभम कुमार कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 04, रोड नंबर 02, हाउस नंबर 7 का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के बाद भी मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश हेतु छापेमारी लगातार जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

Read Also- Palamu News : पलामू के युवक का लातेहार में शव मिलने के बाद पुलिस के खिलाफ परिजनों में असंतोष, पांच घंटे सड़क जाम

Related Articles

Leave a Comment