जमशेदपुर : कांड्रा थाना क्षेत्र के बुरूडीह के जंगल में पत्थर से कुचलकर एक किशोरी की हत्या कर दी गई है। किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी। बाद में उसकी पत्थर से कुचली हुई क्षत- विक्षत लाश बरामद हुई है। शव बरामद होने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। जिस किशोरी की हत्या की गई है उसका नाम नेहा नायक है। वह शिवपुर गांव के निरुद्ध नायक की बेटी है।
घटना की जानकारी मिलने पर कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ेगी। कांड्रा थाना पुलिस मृतका के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि उनकी कहीं किसी से दुश्मनी तो नहीं थी। अन्य कई एंगल को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है।


