Home » कांतारा चैप्टर 1 का टीजर रिलीज, ऋषभ शेट्टी का खूंखार अवतार देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

कांतारा चैप्टर 1 का टीजर रिलीज, ऋषभ शेट्टी का खूंखार अवतार देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

by Rakesh Pandey
कांतारा चैप्टर 1 का टीजर रिलीज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क :  कांतरा की अपार सफलता के बाद मेकर्स अब फिल्म का अगला पार्ट कांतरा चैप्टर 1 ला रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी, जिसके बाद सोमवार को फिल्म का पहला लुक और इसका टीजर रिलीज हो गया है, जो काफी शानदार है। बता दें कि फिल्म कांतरा ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तहलका मचा दिया था। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था।

कांतारा चैप्टर 1 का टीजर रिलीज

अब पहले पार्ट के बाद फिल्म के अगले पार्ट का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, कांतारा चैप्टर 1 अगले साल सात भाषाओं हिंदी और कन्नड़ सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बांग्ला में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग दिसंबर के अंत में शुरू होगी। फिलहाल, निर्माताओं ने फिल्म के कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म का पहला लुक असाधारण कहानी से भरी एक समानांतर दुनिया की यात्रा को दर्शाता है।

वीडियो की शुरुआत प्रसिद्ध और परिचित दहाड़ से होती है, जिसे पहली फिल्म में सुना गया था। इसके साथ ही कांतारा चैप्टर 1 का टीजर फ्यूचर और पास्ट से कनेक्शन दिखाता है। फिर कदंब के पैदा होने की कहानी की झलक भी दिख रही है। फिल्म के टीजर में ऋषभ शेट्टी का खतरनाक लुक भी सामने आता है। उनके शरीर पर खून की धाराएं बहती हुई दिखाई देती हैं। इससे पहले नरैटर कहता है, रोशनी से रोशनी में हर कोई सब कुछ देख सकता है। लेकिन, यह प्रकाश नहीं है, यह दृष्टि है। क्या हुआ, क्या हो रहा है और क्या होने वाला है, इसका दर्शन, वह प्रकाश जो सब कुछ दिखाता है। क्या आप इसे देख सकते हैं? फैंस कांतारा चैप्टर 1 के टीजर को देखकर एक्साइटेड हो गए हैं।

READ ALSO : बिहार की बेटी हूं, यहां के भविष्य को और उज्वल देखना चाहती हूं, इसलिए जनसुराज में शामिल हुई: अक्षरा सिंह

Related Articles