वाराणसी : Kashi Vishwanath Temple : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आज सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दो पुराने मकान अचानक ढह गए। वहीं इसमें कई लोग मलबे में फंसे हुए थे। हालांकि बचावकर्मियों ने इन सभी लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए और उनके मलबे में नौ लोग दब गए।
बताया जा रहा है कि अभी भी दो महिलाएं लापता हैं और आशंका जताई जा रही है कि दोनों महिलाएं मकान के मलबे में फंसी हुई हैं। मौके पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।
साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। मलबे में दबकर घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Kashi Vishwanath Temple : 80 साल पुराना था मकान
बताया जा रहा है कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के समीप खोवा गली में राजेश और मनीष गुप्ता नामक दो चचेरे भाइयों के काफी पुराने मकान हैं। मकान करीब 70 से 80 साल पुराना बताया जा रहा है। दोनों मकानों में एक मकान चार मंजिला, जबकि दूसरा मकान तीन मंजिला था।
सोमवार की रात में मकान से सटी गली से लोगों का आवागमन हो रहा था। इसी दौरान वहां पिकेट पर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार भोर में करीब 2 बजे मकान अचानक धराशायी हो गया। मकान ढहने के बाद वहां पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी समेत 8 लोग दब गए।
Kashi Vishwanath Temple : संकरी गली होने के कारण रेस्क्यू करने में लगा समय
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां की गली बहुत ही ज्यादा संकरी है। यही कारण है कि घटनास्थल पर तत्काल मदद की व्यवस्था नहीं हो पाई। इसके अलावा एनडीआरएफ के जवान भी मैनुअल तरीके से हाथों से ही मलबा हटा रहे हैं।
साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। इसके अलावा जिले के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। वहीं मकान कैसे गिरा, इसके बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाने के बाद घटना की जांच कराई जाएगी।