Home » Katras Tractor Accident : कतरास में रॉन्ग साइड ट्रैक्टर बना काल, जानें क्या है मामला

Katras Tractor Accident : कतरास में रॉन्ग साइड ट्रैक्टर बना काल, जानें क्या है मामला

Jharkahnd Hindi News : हादसे के बाद प्रदर्शनकारियों ने अवैध बालू ढुलाई पर तत्काल रोक लगाने, ट्रैक्टर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : धनबाद में अवैध बालू कारोबार अब सिर्फ कानून को चुनौती नहीं दे रहा, बल्कि आम लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है। कतरास में शुक्रवार को एक मामूली विरोध ने उस वक्त खौफनाक मोड़ ले लिया, जब बालू से लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। सरेआम हुई इस मौत ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे इलाके को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया जहां गुस्सा, आक्रोश और प्रशासन के खिलाफ सवाल एक साथ फूट पड़े।

रॉन्ग साइड आ रहे ट्रैक्टर से हुआ विवाद, चली गई जान

सुबह कंको मूसा पहाड़ी पुल के पास एनएच-32 पर अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान बाइक सवार पिता और पुत्री ने इसका विरोध किया, जिस पर ट्रैक्टर चालक से उनकी कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर बाइक सवार पर वाहन चढ़ा दिया।

इस घटना में बाइक चला रहे महावीर महतो (50) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पुत्री हादसे में सुरक्षित बच गई, लेकिन वह गहरे सदमे में है। प्रत्यक्षदर्शी धनंजय और मृतक की पुत्री ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

NH-32 पर घंटों जाम

हादसे की खबर फैलते ही कतरास और आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने राजगंज–महुदा मुख्य मार्ग (NH-32) को जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों ने अवैध बालू ढुलाई पर तत्काल रोक लगाने, ट्रैक्टर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बालू का धंधा खुलेआम चल रहा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से बालू तस्करों के हौसले बुलंद हैं।

कई थानों की पुलिस मौके पर

सूचना मिलते ही कतरास थाना, तेतुलमारी थाना, बाघमारा थाना और बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश तेज कर दी गई है और अवैध बालू ढुलाई से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। घटना को गंभीर मानते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Read Also- RANCHI NEWS: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, इन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

Related Articles