Ranchi (Jharkhand): 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक, पूर्व खेल निदेशक पीसी मिश्रा को रांची स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने यूरोप समेत अन्य देशों की यात्रा के लिए अपने पासपोर्ट को जारी करने का आग्रह किया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पीसी मिश्रा विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे।
यूरोप घूमने की थी योजना, कोर्ट ने नहीं दी अनुमति
दरअसल, पीसी मिश्रा ने अदालत में अर्जी दाखिल कर अपने पासपोर्ट को रिलीज करने की मांग की थी, ताकि वह यूरोप और अन्य देशों का भ्रमण कर सकें। हालांकि, विशेष अदालत ने उनके इस आग्रह को स्वीकार नहीं किया और उनकी याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट के इस आदेश के बाद खेल घोटाला मामले में फंसे पीसी मिश्रा के लिए विदेश यात्रा कर पाना अब संभव नहीं होगा।
Also Read: Jharkhand Sports News: पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की हालत नाजुक, सिर में चोट के बाद रांची रेफर