Home » खेलो झारखंड : राज्य के सभी स्कूल में आयोजित होगी कुश्ती, तीरंदाजी, ताइक्वांडो, हॉकी, साईकिलिंग समेत दर्जन भर से अधिक प्रतियोगिताएं, फंड पर उठे सवाल

खेलो झारखंड : राज्य के सभी स्कूल में आयोजित होगी कुश्ती, तीरंदाजी, ताइक्वांडो, हॉकी, साईकिलिंग समेत दर्जन भर से अधिक प्रतियोगिताएं, फंड पर उठे सवाल

by Rakesh Pandey
sports news jharkhand, news update jharkhand Khelo Jharkhand,  More than a dozen competitions including wrestling, archery, taekwondo, hockey, cycling will be organized in all schools of the state
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची, स्टेट डेस्क : झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में खेलो झारखंड 2023-24 के तहत वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में यह कार्यक्रम 15 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों के डीईओ व डीएसई को निर्देश जारी कर सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों को इसका आयोजन करने के लिए कहा है।

विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके बाद जिला स्तर और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 में कक्षा पांच एवं उससे ऊपर, अंडर 17 में कक्षा छह एवं उससे ऊपर और अंडर 19 में कक्षा छह एवं उससे ऊपर के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता के लिए स्कूल को राशि भी आवंटीत कराई जाएगी।

ताकि स्कूल स्तर बेहतर तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन कर सकें। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों को 500 रुपए, मध्य विद्यालयों को 1000 रुपए, माध्यमिक विद्यालयों को 1500 रुपए और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को 2000 रुपए देने का प्रावधान किया गया हैं। हालांकि इस राशि को संबंधित खेलों के लिए अपर्याप्त बताते हुए स्कूल इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

एथलेटिक्स, जूडो और हॉकी की प्रतियोगिताएं भी होंगी 

परियोजना परिषद ने सभी खेलों के लिए तिथि निर्धारित किया है। इसके तहत 17 से 21 जुलाई तक एथलेटिक्स, जूडो और हॉकी खेल का आयोजन किया जाएगा। वहीं 24 से 26 जुलाई तक तीरंदाजी, ताइक्वांडो, 27 से 29 जुलाई तक कबड्‌डी, कुश्ती, बैडमिनटन, 31 जुलाई से 02 अगस्त तक कराटे, वॉलीबॉल, खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जबकि 03 से 05 अगस्त तक वुशू, शतरंज, फुटबॉल प्रतियोगिता और 07 से 14 अगस्त तक बॉक्सिंग, साइकिलिंग और योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्कूल से लेकर राज्यस्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं 

खेलो झारखंड प्रतियोगिता स्कूल से लेकर राज्यस्तर तक पर आयोजित होगी। विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों का प्रखंड स्तर पर 16 अगस्त से 16 सितंबर तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रखंड स्तर पर अव्वल आने वाले खिलाड़ियों का जिला स्तर पर 18 सितंबर से 21 अक्टूबर तक प्रतियोगिता होगा। वहीं राज्य स्तर पर एक नवंबर से 22 दिसंबर एवं 20 से 23 जनवरी 2024 तक खेल का आयोजन किया जाएगा।

निदेशक ने कहा समय सारणी के अनुसार ही होंगी प्रतियोगिताएं 

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर पर वार्षिक खेल कार्यक्रम खेलो झारखंड 2023-24 की समय सारणी घोषित की गयी है। राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने पत्र जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्धारित समय के अनुसार सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में आयोजन करने को कहा है।

Read Also ; क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म : टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज का आगाज कल से, वेस्टइंडीज से होगा मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

Read Also; IND Vs BAN : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

 

Related Articles