कोडरमा: कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र स्थित गोरियाडीह जंगल में ग्रीन स्टोन (हरे पत्थर) के अवैध उत्खनन का बड़ा मामला सामने आया है। वन विभाग और ढाब थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मौके से एक ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन, मोटरसाइकिल, एक राइफल, एक देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस और 6 खोखे भी बरामद किए गए हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रविंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गोरियाडीह के जंगल में बड़े पैमाने पर ग्रीन स्टोन का अवैध उत्खनन हो रहा है। सूचना के आधार पर DFO के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जब टीम मौके पर पहुंची तो खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और वे भागने लगे। लेकिन पुलिस और वन विभाग की टीम ने सुदामा मिस्त्री और बसंत मांझी नामक दो आरोपियों को धर दबोचा।
बरामद सामान:
1 ट्रैक्टर, 1 कंप्रेसर मशीन, 1 मोटरसाइकिल, 1 राइफल, 1 देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, 6 खोखे
मुख्य साजिशकर्ता की पहचान
पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे अवैध उत्खनन को अरविंद रावत नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा था। वह गिरिडीह का रहने वाला है और फिलहाल इंदरवा (कोडरमा थाना क्षेत्र) में रहकर खनन माफिया नेटवर्क चला रहा था। अरविंद रावत के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है।
पहले भी हो चुका है हमला
गौरतलब है कि 30 मार्च 2025 को भी इसी जंगल में अवैध उत्खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया था, जिसमें ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित घायल हुए थे। उस हमले में पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। तब से अब तक 10 खनन माफिया को जेल भेजा जा चुका है। इनमें से एक आरोपी कपिल तुरी की हाल ही में जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी।
लगातार जारी रहेगा अभियान
वन विभाग और पुलिस प्रशासन का कहना है कि ग्रीन स्टोन के अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खनन माफियाओं के नेटवर्क को खत्म करने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है।
Read Also- Ranchi Crime News : महिला की हत्या का खुलासा: पति, देवर और सौतन गिरफ्तार