Home » Jharkhand Koderma dead body found : कोडरमा में महतो आरा-जौंगी मार्ग पर मिला अधजला शव, हत्या की आशंका

Jharkhand Koderma dead body found : कोडरमा में महतो आरा-जौंगी मार्ग पर मिला अधजला शव, हत्या की आशंका

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले में रविवार की सुबह एक खौफनाक मंजर देखने को मिला। चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम आयरन फैक्ट्री के बाहर महतो आरा-जौंगी मार्ग पर राहगीरों ने एक अधजले व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

सड़क किनारे मिला अधजला शव

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जब गांव के लोग महतो आरा-जौंगी मार्ग से गुजर रहे थे, तो उन्होंने सड़क के किनारे एक व्यक्ति का अधजला शव देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल चंदवारा थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि व्यक्ति की मौत शनिवार रात को ही हुई थी।

घटनास्थल पर मिला नंबर प्लेट, बाइक मालिक अस्पताल में

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। इस दौरान पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन और एक बाइक का नंबर प्लेट मिला। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर (GH12 M 4934) था। जब पुलिस ने इस नंबर की पड़ताल की, तो पता चला कि यह बाइक चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो गांव निवासी 25 वर्षीय अजय साव की है। इसके बाद डीएसपी के साथ चंदवारा पुलिस अजय साव के घर पहुंची। पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि अजय साव बीती रात करीब 11:30 बजे घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा था, जिसे परिजनों ने एक निजी वाहन की मदद से झुमरी तिलैया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

गला दबाकर हत्या की आशंका, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

डीएसपी रतिभान सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल अजय साव से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। सबसे पहले बरामद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह कोई दुर्घटना है या फिर व्यक्ति की हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में मृतक को देखने से ऐसा लग रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस फिलहाल आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके और इस रहस्यमय घटना की सच्चाई सामने आ सके।

Related Articles