Home » Koderma Thieves Terror : कोडरमा के मरकच्चो में चोरों का आतंक, आठ घरों से लाखों की चोरी

Koderma Thieves Terror : कोडरमा के मरकच्चो में चोरों का आतंक, आठ घरों से लाखों की चोरी

* जिले में फिर बढ़ी चोरी की घटनाएं, ग्रामीणों में दहशत का माहौल...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने गगरेसिंघा और योगिडीह गांव में आतंक मचाते हुए आठ घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

कैसे हुई वारदात?

जानकारी के अनुसार, चोरों ने कुछ घरों के ताले तोड़े, जबकि कुछ जगहों पर लोगों को बंधक बनाकर चोरी की गई। गगरेसिंघा निवासी चिंता देवी के घर से दो लाख रुपये नकद, एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, जमीन का केवाला और पासबुक चोरी हो गया। सुमित्रा देवी ने बताया कि रात करमा गीत गाकर लौटने के बाद वे सो गईं और सुबह उठकर देखा तो एक लाख रुपये नगद गायब थे। बिंदकी देवी के पुराने मकान से तीस हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये के जेवर चोरी हुए।

इनके घर में भी चोरों ने किया हाथ साफ

वहीं, कमलेश मसोमात के कमरे से चार हजार रुपये पेंशन की राशि चोरी हो गई। कारू साव के घर से बीस हजार रुपये के बर्तन और 60 हजार रुपये के जेवर ले उड़े। योगिडीह निवासी रामदेव साव के घर से 10 हजार रुपये के जेवर और दो हजार नकद चोरी हुए। मारिमा खातून के घर से 11 हजार रुपये नकद और दो लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। उस समय पूरा परिवार बीमार परिजन को देखने बलहरा गया हुआ था। इसके अलावा खीरुधर साव, कमल पति साव, लालमन साव, पंकज साव और लखपत साव के घरों में भी चोरी का प्रयास हुआ। चोरों ने ताले तोड़े और कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही मरकच्चो थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं

मरकच्चो थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक सप्ताह पहले नावाडीह गांव के मंदिर से चोरी हुई थी। वहीं, एक दिन पहले ही एक सरकारी स्कूल से टीवी और दो गैस सिलेंडर चोरी किए गए थे। लगातार घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उठाए सवाल

कोडरमा जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पुलिस की कार्यशैली पर कड़ा सवाल उठाया।उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा छोड़कर अवैध वसूली में व्यस्त है। बालू और पत्थर लदे वाहनों से पैसे वसूलना ही पुलिस का लक्ष्य बन गया है। इसी कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और मंदिर, स्कूल व घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

सांसद ने कहा कि गरीब मजदूर वर्ग मेहनत से जो कुछ जुटाता है, उसे चोर लूट ले रहे हैं। उन्होंने एसपी को निर्देश दिया है कि जल्द मामले का खुलासा करें और पुलिस अपने मूल कर्तव्य जनता की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करे।

Related Articles

Leave a Comment