Home » Koderma Husband Murder : कोडरमा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

Koderma Husband Murder : कोडरमा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

* आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर ली गोवर्धन साव की जान...

by Anand Mishra
Koderma Husband Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma Crime (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जिले के तिलैया डैम ओपी अंतर्गत सिंगारडीह खेल मैदान से बुधवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसे पत्थर से कुचलकर मारा गया था। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गोवर्धन साव के रूप में हुई।

आरोपी ने पुलिस के समक्ष जुर्म कबूला

डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल से उसके गांव के ही अजय पासवान पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान अजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई अनिकेत पासवान के साथ मिलकर गोवर्धन की हत्या की, और यह सब गोवर्धन की पत्नी बबिता के कहने पर किया था।

पत्नी ने रची थी साजिश

पुलिस ने खुलासा किया कि अजय पासवान और गोवर्धन की पत्नी बबिता के बीच अवैध संबंध था। बबिता ने अजय से कहा था कि गोवर्धन आए दिन शराब पीकर आता है और उसके साथ मारपीट करता है, जिससे वह तंग आ चुकी है। इसके बाद तीनों ने मिलकर गोवर्धन को सिंगारडीह की ओर ले जाकर हत्या की साजिश रची।

चंतवारा में मजदूरी करता था मृतक

अजय के बयान के बाद पुलिस ने उसके भाई अनिकेत और गोवर्धन की पत्नी बबिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। गोवर्धन की शादी 2016 में बबिता से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। गोवर्धन चंदवारा थाना क्षेत्र में मजदूरी करता था।

Related Articles

Leave a Comment