Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में शिक्षकों के 4 स्वीकृत पद अब भी रिक्त हैं। यह स्थिति तब है, जब हाल ही में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने विभाग में स्वीकृत सभी 17 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की थी। हालांकि, उनमें से केवल 13 शिक्षकों ने ही अपना योगदान दिया, जबकि शेष 4 शिक्षकों ने योगदान नहीं किया, जिससे ये पद खाली रह गए हैं।
खाली पदों पर संविदा शिक्षकों की बहाली की मांग
जेपीएससी से स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होने के कारण, विश्वविद्यालय ने संविदा पर कार्यरत नीड बेस्ड शिक्षकों (Need Based Teachers) की सेवा समाप्त कर दी थी। अब जब 4 पद रिक्त हैं, तो इन पदों पर कोई भी शिक्षक नहीं है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
इसके मद्देनजर, झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ ने सेवामुक्त किए गए उन शिक्षकों को फिर से बहाल करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश पांडेय ने इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता को एक पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि जब स्वीकृत पद रिक्त हैं, तो उन चार नीड बेस्ड शिक्षकों की सेवा को पुनः बहाल किया जाए, जिन्हें पहले सेवामुक्त कर दिया गया था। राकेश पांडेय ने इस मांग को छात्रहित में महत्वपूर्ण बताया है। साथ ही कहा है कि यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि योग्य शिक्षकों को रोजगार भी मिल सकेगा।