Home » कोल्हान विश्वविद्यालय लेगा जनरल इलेक्टिव विषय की अतिरिक्त परीक्षा, 28 से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म

कोल्हान विश्वविद्यालय लेगा जनरल इलेक्टिव विषय की अतिरिक्त परीक्षा, 28 से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म

इसकी अंतिम तिथि 16 अगस्त है। वहीं, 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 17 से 23 अगस्त निर्धारित की गई है।

by Reeta Rai Sagar
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2017-2020, 2018-2021, 2019- 2022, 2020-2023 तथा 2021 सत्र के पासआउट छात्रों को बड़ी राहत दी है। विवि (सीबीसीएस) के तहत सेमेस्टर-1 से लेकर सेमेस्टर-4 तक जनरल इलेक्टिव के अतिरिक्त एक और विषय की परीक्षा लेगा। इससे पहले परीक्षार्थियों के लिए एक ही विषय के जीई की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसकी वजह से छात्र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे थे। इस परीक्षा में इच्छुक परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

इससे सेमेस्टर-4 के मूल अंक पत्र एवं मूल प्रमाणपत्र में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए फॉर्म 28 जुलाई से भरा जाएगा। इसकी अंतिम तिथि 16 अगस्त है। वहीं, 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 17 से 23 अगस्त निर्धारित की गई है।

इससे संबंधित अधिक जानकारी छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। मालूम हो कि छात्र लगातार इस परीक्षा को आयोजित करने की मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने परीक्षा आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद ही यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र शामिल हो सकते हैं।

Also Read: JPSC Result : बहरागोड़ा के कुंदन कुमार सिंह ने जेपीएससी परीक्षा में प्राप्त किया 108वीं रैंक

Related Articles

Leave a Comment