Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक सिदगोड़ा स्थित महिला विश्वविद्यालय के सभागार में हुई। इसमें विद्यार्थियों से जुड़े शैक्षणिक और परीक्षा संबंधी मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया।
हर हाल में समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश
बैठक में कुलपति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित पाठ्यक्रम हर हाल में समय पर पूरा किया जाए और परीक्षाएं नियत तिथि पर आयोजित हों। उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों में शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, वहां अन्य महाविद्यालयों से अतिरिक्त शिक्षकों को अध्यापन और आंतरिक परीक्षाओं के लिए भेजा जाएगा।
छात्र हित में सत्र नियमित करने का निर्णय
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पिछड़े हुए सत्र को भी नियमित किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र परीक्षा आयोजित करने से पहले पाठ्यक्रम पूरा करने के विशेष प्रयास होंगे। साथ ही, छात्र संगठनों की मांगों को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
भवनों की स्थिति पर प्रतिवेदन मांगा
कुलपति ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अधिसंरचनाओं की विस्तृत रिपोर्ट विश्वविद्यालय को दें। इस रिपोर्ट में विशेषकर जर्जर भवनों का उल्लेख हो, ताकि यह तय किया जा सके कि किन भवनों की मरम्मत की आवश्यकता है और किन्हें ध्वस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अत्यधिक जर्जर भवनों में कक्षाएं नहीं लगाई जाएं और वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
पुस्तकालय और कर्मियों की सेवा पुस्तिका पर जोर
बैठक में पुस्तकालय व्यवस्था, पुस्तकों के रखरखाव और लाइब्रेरी के विकास पर भी चर्चा हुई। सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया कि कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन की जाए और सभी छुट्टियां हर माह अंकित की जाएं। ऐसा न होने से सेवानिवृत्ति लाभ प्रारंभ करने में कठिनाई आती है।
सेवानिवृत्त कर्मियों एवं शिक्षकों की समस्या के समाधान पर सहमति
सेवानिवृत्त कर्मियों एवं शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निपटारे पर भी सहमति बनी। बैठक के बाद महिला विश्वविद्यालय के आधुनिक पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया। स्वचालित मशीन द्वारा पुस्तक आवंटन और जमा करने की व्यवस्था की विशेष सराहना की गई।
खेल और शैक्षणिक गतिविधियों पर समान बल
कुलपति ने सभी प्राचार्यों से कहा कि खेल गतिविधियों को भी अध्ययन-अध्यापन के साथ प्राथमिकता में रखा जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान तत्परता से किया जाएगा और समन्वित सहयोग से कोल्हान विश्वविद्यालय को श्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एवं एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा ने दी।