Home » Kolkata Hotel Fire : कोलकाता के होटल में आगजनी मामले में मालिक और प्रबंधक गिरफ्तार

Kolkata Hotel Fire : कोलकाता के होटल में आगजनी मामले में मालिक और प्रबंधक गिरफ्तार

by Amit Jha
Arresting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Kolkata : कोलकाता के एक होटल में हुए दर्दनाक अग्निकांड, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई, के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को की गई, जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद है।

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि ऋतुराज होटल के मालिक आकाश चावला और प्रबंधक गौरव कपूर को आज सुबह हिरासत में लिया गया। इस हृदयविदारक घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जोड़ासांको पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें धारा 105 भी शामिल है, जो गैर इरादतन हत्या से संबंधित है। इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवा अधिनियम के प्रावधानों का भी उल्लंघन पाया गया है, जिसके तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

मृतकों की पहचान और पोस्टमार्टम

पुलिस ने आगे जानकारी दी कि होटल से बरामद किए गए 14 शवों में से 12 की पहचान कर ली गई है। इन सभी शवों का पोस्टमार्टम भी हो चुका है और उन्हें उनके शोक संतप्त परिवारों को सौंप दिया गया है। पुलिस शेष दो मृतकों की पहचान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

बड़ा बाजार इलाके में हुआ हादसा

गौरतलब है कि यह दुखद घटना मंगलवार रात करीब 8 बजकर 10 मिनट पर घटी। होटल, जो कि भीड़भाड़ वाले बड़ाबाजार इलाके के मछुआ स्थित एक छहमंजिला किफायती आवास था, उस समय मेहमानों से भरा हुआ था। जानकारी के अनुसार, होटल के 42 कमरों में कुल 88 मेहमान ठहरे हुए थे, जब यह भयावह आग लगी।

Read Also- kolkata Fire : कोलकाता के होटल में भीषण अग्निकांड, 14 की दर्दनाक मौत, PM और CM ने जताया शोक, प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए देने का किया एलान

Related Articles