नई दिल्ली: Land For Job Scam लैंड फॉर जॉब्स मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है। सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है। लैंड फॉर जॉब्स केस में तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट भी कोर्ट ने मंजूर कर ली है।
उनके खिलाफ भी केस चलेगा। CBI ने पहली बार बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है। मामले की जांच कर रही एजेंसी सीबीआई ने इस कथित घोटाले में इसी साल लालू परिवार के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। बता दें कि बीते गुरुवार (21 सितंबर) को ही दिल्ली की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई थी। इस दौरान जांच एजेंसी CBI ने कोर्ट को बताया था कि पूर्व रेल मंत्री लालू यादवसे जुड़े नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए जरूरी मंजूरी मिल गई है।
तीन अधिकारियाें पर भी मुकदमा चलाने की मिली अनुमति:
इससे पहले गुरुवार को, सीबीआई ने अदालत को सूचित किया था कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से जुड़े नौकरी के बदले जमीन मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल को बताया कि महीप कपूर, मनोज पांडे और पीएल बनकर के संबंध में आवश्यक मंजूरी सक्षम अधिकारियों से प्राप्त कर ली गई है।
तेजस्वी यादव बोले- इसमें कोई दम नहीं:
तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि यह कोई नई बात है? यह सब तो पुरानी बात है। यह सब तो चलता ही रहेगा। यह न तो पहला है और न अंतिम है। यह बात आप लोग समझ लीजिए। इसमें कोई दम नहीं है। उन्हाेंने कहा कि यह सब राजनीति से प्रेरित आराेप हैं।
READ ALSO: बिहार के युवाओं को मिलेगा 10 लाख रुपये का लोन, पांच लाख पर सब्सिडी और पांच लाख होगा ब्याज मुक्त