लातेहार : झारखंड के लातेहार स्थइत बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया गांव में शनिवार की रात एक हाथी का बच्चा अपने झुंड से भटककर ग्रामीणों के खेत में बने एक कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हाथी के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जेसीबी से बनाया गया रास्ता, हुआ सफल रेस्क्यू
लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही हाथी के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना मिली, टीम तुरंत हरकत में आई। वनकर्मियों ने जेसीबी मशीन की मदद से कुएं के किनारे गड्ढा खोदकर एक रास्ता तैयार किया, ताकि बच्चा खुद बाहर निकल सके। इस प्रयास में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू सफल रहा और हाथी के बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
गांव में हाथियों का आतंक
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से हाथियों का झुंड गांव के आस-पास मंडरा रहा है और इससे इलाके में भय और दहशत का माहौल है। शनिवार की सुबह हाथियों ने एक महिला को घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने हाथी के बच्चे को कुएं से निकालने की अपनी ओर से कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर वन विभाग को सूचना दी।
ग्रामीणों ने की हाथियों को गांव से दूर भगाने की मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के झुंड को गांव से दूर हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि हाथियों के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और अब यह स्थिति जानलेवा बनती जा रही है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि वे हाथियों को सुरक्षित तरीके से वन क्षेत्र की ओर वापस ले जाने के लिए रणनीति बना रहे हैं, ताकि ग्रामीण और वन्यजीव दोनों सुरक्षित रह सकें।