Home » Latehar Headmaster Killed in Road Accident : घर से स्कूल जा रहे हेडमास्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Latehar Headmaster Killed in Road Accident : घर से स्कूल जा रहे हेडमास्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : जिला मुख्यालय के किन्नामाड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मेदिनीनगर निवासी संजय सिंह (42) के रूप में की गई। वह लातेहार के कुंदरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे।

कैसे हुई दुर्घटना ?

सूत्रों के अनुसार, शिक्षक संजय सिंह अपने घर से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने पेट्रोल पंप से अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराया और जैसे ही वह पंप से बाहर निकले, सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। यह घटना इतनी भीषण थी कि संजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, और डीएसपी अरविंद कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।

शिक्षकों ने जताई नाराजगी

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक और स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचे। शिक्षकों ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं। उनका मानना है कि इसका प्रमुख कारण सरकार द्वारा अनावश्यक बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य करना है।

शिक्षक संघ की मांग

शिक्षक संघ के नेताओं हीरा यादव और अजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में केवल शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य किया गया है, जिसके तहत शिक्षकों को सुबह स्कूल पहुंचकर अटेंडेंस बनानी होती है। इस कारण शिक्षक जल्दबाजी में स्कूल जाते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। संघ ने सरकार से मृतक शिक्षक के परिजनों को तत्काल 50 लाख रुपए मुआवजा देने और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही, बायोमेट्रिक सिस्टम पर रोक लगाने की भी अपील की गई है।

Related Articles