Home » पैरासाइट के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले एक्टर ली सुन-क्युन की मौत

पैरासाइट के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले एक्टर ली सुन-क्युन की मौत

by Rakesh Pandey
Lee Sun Kyun Death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘पैरासाइट’ फेम साउथ कोरियाई एक्टर ली सुन क्युन (Lee Sun Kyun Death) की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 48 वर्षीय ली सुन क्युन का शव उनकी कार में मिला है। बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी ने बताया कि क्युन पर कथित तौर पर गैरकानूनी ड्रग्स और नशीली दवाएं लेने के मामले में जांच चल रही थी। इस बीच उनकी मौत की शॉकिंग खबर आ गई, जिससे दुनियाभर में उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

कार में मिला कोरियाई एक्टर का शव

साउथ कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ली सुन क्युन पिछले कई दिनों से काफी परेशान चल रहे थे। वो 27 दिसंबर की सुबह घर से निकले थे, कुछ समय बाद घरवालों को घर से ही एक सुसाइड नोट मिला। (Lee Sun Kyun Death) परिवार ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी। पुलिस ने जांच में एक्टर की कार सेंट्रल सियोल पार्क में खड़ी देखी। पास गए तो ली सुन क्युन कार में बेसुध पड़े थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। एक्टर का शव ड्राइविंग सीट पर नहीं, बल्कि पैसेंजर सीट पर मिला है।

पत्नी ने दी थी पुलिस को जानकारी

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ली को बुधवार सुबह सियोल के एक पार्क में एक कार के अंदर ब्रिकेट्स के पास बेहोश पाया गया था। ली की पत्नी ने पुलिस को एक्टर के लापता होने की जानकारी दी थी और बताया था कि एक्टर ने घर में सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसके बाद ली की तलाश की गई और वे कार में मृत मिले। (Lee Sun Kyun Death)

Lee Sun Kyun Death: कौन थे ली सुन क्युन?

साउथ कोरियन एक्टर ली सुन क्युन का जन्म 1975 में हुआ था। फिल्म पैरासाइट में उन्होंने अमीर पिता का रोल प्ले किया था। कई फेमस कोरियन मूवी में एक्टर ने लीड रोल निभाए थे। इनमें हेल्पलेस, ऑल अबाउट माई वाइफ, माई मिस्टर, मिस कोरिया, अ हार्ड डे जैसी फिल्में शामिल रहीं। ली एपल TV+ की पहली कोरियन ओरिजनल सीरीज डॉक्टर ब्रेन का भी हिस्सा थे। ये 6 एपिसोड की सीरीज 2021 में रिलीज हुई थी। ली कई सालों से साउथ कोरियन इंडस्ट्री का हिस्सा थे। उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म पैरासाइट थी।

ड्रग्स केस में फंसे थे ली सुन क्युन

पिछले कुछ महीनों से एक्टर के खिलाफ अवैध रूप से ड्रग्स का इस्तेमाल करने को लेकर जांच चल रही थी। (Lee Sun Kyun Death) ली का कहना था कि उन्होंने गलती से नाइटक्लब में ड्रग्स का सेवन कर लिया था। एक्टर ने कहा था- मैंने इसे अपनी नाक से लिया था, स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया था। लेकिन, मैंने सोचा कि ये स्लीपिंग पिल्स हैं। मुझे नहीं पता था कि वो ड्रग्स थी।बता दें कि दक्षिण कोरिया, जो अपने कड़े ड्रग्स कानूनों के लिए जाना जाता है, नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए गंभीर दंड लगाता है। अपराधियों को कम से कम छह महीने की जेल हो सकती है।

बार-बार अपराध करने पर और नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल व्यक्तियों को 14 साल तक की जेल हो सकती है।

READ ALSO: मदरसा में पढ़ने वाले छात्र ने किया भड़काऊ पोस्ट, लिखा-‘इंशा अल्लाह दूसरा पुलवामा जल्द होगा’ 

Related Articles