बेंगलुरु : बेंगलुरु में काम कर रहे इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने बेटे के लिए एक खास गिफ्ट छोड़ा है, लेकिन इस गिफ्ट को खोलने की शर्त भी लगाई है। उन्होंने अपने बेटे के लिए छोड़े गए मैसेज में कहा है कि इस लिफाफे को 2038 में खोलना, जब तुम 18 साल के हो जाओ।
पत्नी व ससुरालवालों पर लगाए आरोप
अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वो बेटे से नहीं मिलवाती है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि उनकी मौत के बाद पत्नी और उसके परिवार को उनके शव के पास आने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने अपने परिजनों से कहा कि जब तक उनका कथित उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक उनकी अस्थियों का विसर्जन न करें। न्याय की मांग करते हुए अपने परिजनों से कहा कि अगर उनका उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिलती है तो वे मेरी अस्थियों को अदालत के बाहर गटर में बहा दें।
एक पिता की विवशता
अतुल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे और उसके परिवार को परेशान करने के लिए नए-नए मामले दर्ज करवाती रहती है। उसने कहा कि वह गुजारा भत्ता के पैसे का इस्तेमाल उसके और उसके परिवार के खिलाफ एक हथियार के रूप में करती है।
अदालती कार्यवाही पर भी उठाए सवाल
अतुल सुभाष ने जौनपुर में चल रहे केस में भी अपने उत्पीड़न और घूस मांगे जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अदालत में तारीख के लिए पेशकार को भी घूस देनी पड़ती है। अतुल ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज ने उन पर 3 करोड़ मेंटिनेंस देने का दबाव भी बनाया। उसके बाद उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत भी मांगी। इसके एवज में उन्होंने कहा कि दिसंबर तक वो इस केस को सेटल कर देंगे।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो
अतुल सुभाष की सुसाइड का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि उनकी मौत के बाद उनके परिवार को उनके शव के पास आने की अनुमति न दी जाए। अतुल सुभाष की मौत के बाद उनके परिवार ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अतुल सुभाष की मौत ने एक बार फिर से न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
Read Also- Engineer Suicide Case : रात के अंधेरे में अतुल सुभाष की सास-साला हुए फरार, सुसाइड नोट ने खोली पोल