Home » LIC Theft Case : एलआईसी कार्यालय में हुई चोरी की घटना का सिटी एसपी ने लिया जायजा, कई संदिग्धों से चल रही पूछताछ

LIC Theft Case : एलआईसी कार्यालय में हुई चोरी की घटना का सिटी एसपी ने लिया जायजा, कई संदिग्धों से चल रही पूछताछ

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग में स्थित एलआईसी कार्यालय की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रखे गए दो लाकरों से 55 लाख रुपये की चोरी का मामला अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस घटना का खुलासा करने के लिए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष गुरुवार दोपहर एलआईसी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना का जायजा लिया।

सिटी एसपी ने कार्यालय के अंदर जाकर यह निरीक्षण किया कि चोर लाकर तक कैसे पहुंच सकते थे, कार्यालय में घुसने का रास्ता कहां-कहां से है और सीसीटीवी कैमरे कहां-कहां लगे हुए हैं। उन्होंने कार्यालय के बाहर लगे सभी कैमरों का भी निरीक्षण किया। पुलिस अब इन कैमरों की फुटेज निकालकर चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि चोरों ने लाकर का ताला नहीं तोड़ा, यह एक महत्वपूर्ण पहलू है। पुलिस यह जांच रही है कि चोर किस तरह से लाकर में रखे 55 लाख रुपये चुराकर ले गए। उन्होंने बताया कि कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें एलआईसी कर्मचारियों से भी जानकारी ली गई है।

सिटी एसपी ने कहा कि जल्द ही पुलिस इस घटना का खुलासा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन कुछ संदिग्धों को लेकर जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इस घटना में 3 दिन का कैश दो लाकरों में रखा हुआ था। बैंक बंद होने के कारण इस कैश को जमा नहीं कराया जा सका था। इन दोनों लाकरों में लगभग 55 लाख रुपये रखे हुए थे। बुधवार की सुबह जब एलआईसी के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि लाकर खुले हुए थे और 55 लाख रुपये गायब थे।

Read also JCriminal Arrested In Jamshedpur : रिवाल्वर और चापड़ के साथ घूम रहा बदमाश गिरफ्तार


Related Articles