

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने एक और जान ले ली। सोमवार को कुडू प्रखंड के एक गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान की 11 हजार वोल्ट के विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान भोला उरांव के रूप में हुई है, जो कुडू प्रखंड के चंदलासो गांव के निवासी थे। यह दुखद हादसा तब हुआ जब भोला उरांव अपने खेत, जिसे स्थानीय भाषा में ‘खक्सी गाढ़ा’ कहा जाता है, में काम करने गए थे।

Lohardaga News : 11 हजार वोल्ट का तार बना मौत का कारण
जानकारी के अनुसार, जिस खेत में भोला उरांव काम कर रहे थे, उसके समीप से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर पहले ही जमीन पर गिर चुका था। तार टूटने के बावजूद इसमें करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे आसपास का क्षेत्र भी विधुत प्रवाहित हो गया था। बताया जाता है कि भोला उरांव खेत में काम करते हुए पास की नदी के दूसरे छोर पर जाने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने नदी पार की, वे टूटे हुए तार के संपर्क में आ गए। करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगने के बाद उनका शव नदी में गिर गया। यह भयावह दृश्य देखकर आसपास काम कर रहे अन्य किसान स्तब्ध रह गए।

स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा, पुलिस को दी सूचना
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बिजली विभाग को सूचित कर लाइन बंद करवाई, ताकि और कोई अनहोनी न हो। इसके बाद, ग्रामीणों ने मिलकर नदी में गिरे शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की जानकारी कुडू पुलिस को दी।

