Home » Lohardaga Police Success : लोहरदगा में ब्राउन शुगर के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 13 ग्राम ड्रग्स बरामद

Lohardaga Police Success : लोहरदगा में ब्राउन शुगर के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 13 ग्राम ड्रग्स बरामद

by Rakesh Pandey
Lohardaga Police Success :
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lohardaga (Jharkhand) : लोहरदगा पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,56,400 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

Lohardaga Police Success : गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक सादीक अनवर रिजवी को पिछले कुछ दिनों से लोहरदगा रेलवे स्टेशन के आसपास ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार की गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर, 8 अगस्त की शाम को पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि दो व्यक्ति समाहरणालय मैदान के पास ड्रग्स की डील करने वाले हैं।

इस सूचना पर तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। रात करीब 8:30 बजे पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी अमजद अंसारी (32) को तुरंत दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर मिली।

Lohardaga Police Success : पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

अमजद अंसारी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके फरार साथी तबरेज खलीफा उर्फ सोनू खलीफा (22) को भी उसी रात सोमार बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर लोहरदगा और आसपास के इलाकों में बेचते थे। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा 4,300 रुपये नकद, रेलवे टिकट और मोबाइल फोन भी बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ लोहरदगा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नेटवर्क के जुड़े अन्य लोगों को तलाश रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए आगे की जांच जारी है। इस सफल छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्रा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Read Also- Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के छोलाबेड़ा में युवक की कर दी गई हत्या, आरोपी भेजा गया जेल

Related Articles

Leave a Comment