लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की ग्राम में एक किसान की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुर्की निवासी गंगा उरांव के रूप में की गई है। इस घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ दी है।
मटर के खेत में सिंचाई के दौरान हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि गंगा उरांव मटर खेत की सिंचाई करने के लिए मुर्की टडिया डांड स्थित नदी के पास गए थे। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो उनकी मां ने पुत्र शंकर उरांव को खेत भेजा। शंकर खेत में पहुंचे और वहां अपने पिता को मुंह के बल गिरा हुआ पाया। यह देखकर उन्होंने तुरंत घटना की सूचना परिजनों और ग्रामीणों को दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार ने एसआई पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम भेजी। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार गंगा उरांव की मौत बिजली करंट लगने से हुई है।

