

Jamshedpur News : जमशेदपुर में मानगो में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चेपा पुल के पास स्थित डिस्काउंट मेडिकल स्टोर में दवा लेने आए पारडीह निवासी वीरेंद्र यादव की जेब उचक्कों ने काट ली। जेब में रखे 12,300 रुपये उड़ा लिए गए। यह पूरी वारदात मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। इस मामले में पुलिस से शिकायत कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कैसे हुई चोरी की वारदात?
घटना रात करीब 8:05 बजे की है। वीरेंद्र यादव अपनी दवा की पर्ची लेकर मेडिकल स्टोर पहुंचे थे। दवा लेते वक्त जब वो पर्ची और दवा जांचने में व्यस्त थे, तभी पीछे खड़ा एक जेबकतरा बड़ी चालाकी से उनकी पिछली जेब से पैसे निकालकर रफूचक्कर हो गया।

जब वीरेंद्र यादव दवा लेने के बाद कैश काउंटर पर भुगतान करने पहुंचे और जेब में हाथ डाला, तो पाया कि पर्स पूरी तरह गायब है। उन्होंने तुरंत मेडिकल स्टाफ को सूचित किया, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आरोपी किस तरह से मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दे रहा है। फुटेज अब पुलिस को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
वीरेंद्र यादव ने की सावधानी बरतने की अपील
वीरेंद्र यादव ने कहा कि अब बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थानों में हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वो सिर्फ करीब 900 रुपये की दवा लेने गए थे, लेकिन 12 हजार रुपये से ज्यादा की चपत लग गई। उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और भरोसा जताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ लेगी।
Read also –Jamshedpur News : गम्हरिया-सीनी रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी के मामले की जांच में कुछ और नाम उजागर, होगी कार्रवाई
