Home » मणिशंकर अय्यर ने कहा भारत पाकिस्तान को इज्जत दे, क्योंकि उसके पास परमाणु बम

मणिशंकर अय्यर ने कहा भारत पाकिस्तान को इज्जत दे, क्योंकि उसके पास परमाणु बम

by The Photon News Desk
Mani Shankar Iyer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: लाेकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता Mani Shankar Iyer ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिसके बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। हाल ही में मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। अगर वहां कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल भी कर सकता है। इस वीडियाे के सामने आने के बाद देश की राजनीति गर्म हाे गयी है। भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है।

15 अप्रैल का है वीडियाे

मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को एक सोशल मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने कहा था- मुझे ये समझ नहीं आता कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है। ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें विश्व के सामने छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इस बम का इस्तेमाल भारत पर कर सकता है। अय्यर वीडियाें में आगे कहते हैं कि आप बंदूक लेकर घूम रहे हो, उससे क्या हल मिला। तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का।

Mani Shankar Iyer के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा:

बीच चुनाव में मणिशंकर अय्यर के इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने कहा- अय्यर के बयान से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह असहमत है। अय्यर किसी भी तरीके से पार्टी के लिए नहीं बोलते हैं। वीडियो को भाजपा ने फैलाया है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी की गलतियों से ध्यान भटकाया जा सके। उन्हाेंने कहा कि इस बयान से कांग्रेस का काेई लेना देना नहीं है और देश की जनता यह जानती है।

अय्यर के वीडियो पर भाजपा ने क्या कहा:

अय्यर के बयान पर भाजपा नेता हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं, लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में बसता है। जबकाे पता है कि पाकिस्तान में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर भी देखे। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता हमें पाकिस्तान के नाम पर धमका रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए, भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा।

READ ALSO : सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी जमानत, 21 दिन तक इन शर्तों पर रहेंगे बाहर

Related Articles