Home » मनीषा रानी बनी झलक दिखला जा 11 की विनर जानिए कौन है मनीषा जिसने जीता या खिताब

मनीषा रानी बनी झलक दिखला जा 11 की विनर जानिए कौन है मनीषा जिसने जीता या खिताब

by The Photon News Desk
Manisha Rani
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेंमेंट डेस्क। Jhalak Dikhla Jaa Winner Manisha Rani : फेमस डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ को इस सीजन का विनर मिल चुका है। बताया जा रहा है कि शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अद्रिजा साहनी और मनीषा रानी में से ‘बिहार की रानी’ ने बाजी मार ली है।

मनीषा ने डांस के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी से भी जजेस और दर्शकों को खूब इंप्रेस किया। स्टेज पर धमाल मचाने वाली मनीषा ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और ये पहला मौका है जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने ये शो जीता है।

Manisha Rani- पहली बार वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने जीता खिताब

वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने अपने नाम किया है, जिसके बाद उन्होंने दूसरी बार इतिहास रच दिया है। दरअसल, मनीषा रानी पहली वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने यह शो जीता है, जो कि शो के आधे सीजन के गुजर जाने के बाद डांस स्किल्स से फैंस और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। इस खबर से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Jhalak Dikhla Jaa- शो में थे ये मुख्य सितारे

शो की शुरुआत में शिव ठाकरे, संगीता फोगाट, श्रीराम चंद्रा, तनीषा मुखर्जी, अंजलि आनंद, राजीव ठाकुर, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया और आमिर अली बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। इसके बाद मेकर्स ने मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर पारेख, आवेज दरबार, ग्लेन सलदाना और निकिता गांधी की एंट्री करवाई, जो कि धुआंधार साबित हुई।

मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग लिया था और अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। झलक दिखला जा 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद उन्होंने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस और बात करने के तरीके से सभी को मोहित कर दिया।

READ ALSO : फिर से हो गई कपिल शर्मा व सुनील ग्रोवर की दोस्ती, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो में दोनों आएंगे नजर

Related Articles