Home » Mansoor and Trisha Controversy: कोर्ट ने लगाई अभिनेता मंसूर को फटकार

Mansoor and Trisha Controversy: कोर्ट ने लगाई अभिनेता मंसूर को फटकार

by Rakesh Pandey
Mansoor and Trisha Controversy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क: तृषा के साथ स्क्रीन साझा करने के बारे में साउथ अभिनेता मंसूर अली खान की अभद्र टिप्पणियों को लेकर विवाद (Mansoor and Trisha Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में मंसूर ने तृषा से माफी मांगी थी, लेकिन अब उन्होंने इस मामले में अपना यू-टर्न ले लिया है। वहीं, पिछले दिनों मंसूर ने अपने तेवर बदल लिए हैं। उन्होंने तृषा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अब अभिनेता को मद्रास हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है।

जानें क्या है Mansoor and Trisha Controversy?

इस मामले की शुरुआत मंसूर के एक विवादित बयान से हुई थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंसूर ने तृषा के साथ फिल्म में रेप सीन शूट करने की इच्छा जताई थी। एक्टर ने कहा था, ‘जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ काम करने वाला हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे वैसे ही बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसे मैं पहले भी कई फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेस को ले जा चुका हूं। मैंने कई फिल्मों में रेप सीन किए हैं, तो मेरे लिए यह नया नहीं है। पर मेकर्स ने कश्मीर शेड्यूल में मुझे तृषा से मिलने तक नहीं दिया।’

तृषा ने इस बयान को बताया था घटिया

Mansoor and Trisha Controversy

मंसूर के इस बयान के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। तृषा ने खुद उनके इस बयान को घटिया बताया था, जिसके बाद नेशनल वुमन कमीशन ऑफ इंडिया ने मंसूर के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। फिल्म लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने भी मंसूर के बयान पर आपत्ति जताई थी।

तृषा कृष्णन पर स्टेटमेंट की पुष्टि किए बिना बयान देने का आरोप

मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन, चिरंजीवी और खुशबू सुंदर से 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग की और आरोप लगाया था कि तीनों ने बिना स्टेटमेंट की पुष्टि किए उनके खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपमानजनक बयान दिए हैं। मंसूर का कहना है कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ गलत बयान नहीं दिया है। उनकी याचिका में लिखा है कि वह अपने नेगेटिव किरदार के बारे में बात कर रहे थे, जो उन्होंने पहले निभाए हैं। एक्टर कहना है कि उन्होंने तृषा या फिर किसी भी महिला के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है।

कोर्ट ने लगाई फटकार

Mansoor and Trisha Controversy

मगर मंसूर का ये दांव (Mansoor and Trisha Controversy) उन पर ही उल्टा पड़ गया। मद्रास हाई कोर्ट ने उल्टा मंसूर को ही फटकार लगा दी। सोमवार को हुई सुनवाई में मद्रास हाई कोर्ट के जज एन सतीश कुमार ने हैरानी जताई कि अपमानजनक बयान पर तृषा कृष्णन की बजाय मंसूर अली खान ने केस दर्ज करवाया।

Mansoor and Trisha Controversy पर नया रुख

न्यायमूर्ति एन सतीश कुमार ने आश्चर्य जताया कि तृषा के बजाय मंसूर ने मानहानि का मुकदमा क्यों किया था। अदालत ने सवाल किया, “क्या उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए ही बिना शर्त माफी मांगी थी? दरअसल, तृषा को क्षति के लिए मुकदमा दायर करना चाहिए था। इसके साथ ही अदालत ने उनके वकील से अनुरोध किया कि वे उन्हें सलाह दें कि सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी से कैसे कार्य किया जाए।

तृषा ने 4 दिन पहले किया था ट्वीट

इससे पहले बीते 24 नवंबर को तृषा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘गलती करना इंसान का स्वभाव है और माफ करना देवताओं का गुण है।’ उनके इस ट्वीट के बाद ऐसा माना जा रहा था कि Mansoor and Trisha Controversy खत्म हो गया है, पर अब मंसूर ने इस मामले में यू-टर्न ले लिया है।

READ ALSO: बिहार को रेलवे की सौगात: पटना-न्यू जलपाईगुड़ी Vande Bharat Express का होगा परिचालन

Related Articles