Home » Mathura News : मथुरा में बड़ा हादसा, टीला खिसकने से पांच मकान गिरे, बच्चों समेत कई दबे, रेस्क्यू जारी

Mathura News : मथुरा में बड़ा हादसा, टीला खिसकने से पांच मकान गिरे, बच्चों समेत कई दबे, रेस्क्यू जारी

प्रत्यक्षदर्शी लेखपाल संजय रोहिला ने बताया, “मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बाहर निकल रहा था, तभी अचानक जोर की आवाज़ आई और सामने का टीला ढह गया। मेरी आंखों के सामने दो बच्चे मलबे के साथ गिरते हुए दिखे।”

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मथुरा : मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज दरवाजा के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सिद्ध बाबा मंदिर के नजदीक स्थित एक पुराना टीला अचानक खिसक गया, जिससे पांच मकान ढह गए। इस घटना में कई लोग मलबे में दब गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

दो सगी बहनों की हालत नाजुक

मलबे से निकाली गई दो बच्चियां अपनी नानी के घर मिलने आई थीं। घटना के समय वे घर के भीतर थीं। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों में मजदूर और स्थानीय निवासी शामिल हैं, जो टीले के पास निर्माणाधीन दीवार पर काम कर रहे थे।

अचानक गिरा टीला

प्रत्यक्षदर्शी लेखपाल संजय रोहिला ने बताया, “मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बाहर निकल रहा था, तभी अचानक जोर की आवाज़ आई और सामने का टीला ढह गया। मेरी आंखों के सामने दो बच्चे मलबे के साथ गिरते हुए दिखे।” संजय को भी इस हादसे में हल्की चोट आईं।

जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, पुलिस अधीक्षक और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीनों और क्रेन की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि मलबे में फंसे लोगों को जल्द निकाला जा सके।

पुराने टीले पर अतिक्रमण बना हादसे की वजह?

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह टीला वर्षों पुराना है और इसके पास बिना मंजूरी के निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। मथुरा जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम को दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और मथुरा के डीएम को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मलबे में फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Read Also: UP Police Recruitment : योगी सरकार की पीठ थपथपाई! अमित शाह बोले – यूपी पुलिस भर्ती में नहीं चली ‘खर्ची-पर्ची’

Related Articles