नई दिल्ली : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच से पहले ही गुरुवार सुबह क्रिकेट ग्राउंड के बाहर एक अलग ही रणक्षेत्र बन गया, जहां पर खालिस्तानी समर्थक झंडा लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। हालांकि भारतीय प्रशंसकों ने भी उनका जमकर विरोध किया।
पुलिस ने किया स्थिति पर काबू
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के लिए एक अलग ही युद्ध का क्षेत्र बन गया, जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने गए, भारतीय समर्थकों की भिड़ंत खालिस्तानी समर्थकों से हो गई। खालिस्तानी समर्थक ग्राउंड के बाहर झंडा लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, इससे क्रिकेट ग्राउंड के बाहर काफी गहमा-गहमी का माहौल हो गया, लेकिन बाद में वहां पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
भारतीयों ने ऐसे दिया खालिस्तानी समर्थकों को जवाब
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर गुरुवार की सुबह खालिस्तानी समर्थक दर्जनों की संख्या में पहुंचकर भारत विरोधी नारे लगाने लगे, तब वहां पर भारतीय समर्थक भी पहुंच गएं। उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों का जमकर विरोध किया और वह भी भारतीय झंडा लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। हालांकि कुछ समय बाद ही वहां पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच
कुल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन मैच हो चुके हैं। आज गुरुवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच में भारतीय क्रिकेटरों का ध्यान अपनी बढ़त बनाने पर होगा। मेलबर्न के मौसम विभाग ने इसी बीच अधिक गर्मी की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।