Home » Jharkhand Crime News : खूंटी में फायरिंग, नाबालिग के हाथ में लगी गोली, पुलिस ने तेज की जांच

Jharkhand Crime News : खूंटी में फायरिंग, नाबालिग के हाथ में लगी गोली, पुलिस ने तेज की जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है। हालांकि गोली चलाने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

by Rakesh Pandey
jharkhand crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी: खूंटी शहर के बड़ाईक टोली इलाके में रविवार सुबह एक नाबालिग पर अज्ञात युवक द्वारा गोली चलाने की घटना ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। गोलीबारी में नाबालिग के हाथ में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद नाबालिग को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया

नाबालिग के परिजनों ने बताया कि घटना रविवार सुबह के समय की है, जब उनका बेटा कुणाल घर से थोड़ी दूरी पर टहल रहा था। तभी महादेव टोली के रहने वाले दो युवक आए। दोनों युवकों ने अचानक कुणाल को पास बुलाया और बिना किसी चेतावनी के गोली मार दी, जिससे वह तुरंत गिर पड़ा। गोली लगने के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया।

गोली चलाने वाले युवक की पहचान, पुलिस कर रही है तलाश

घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोली चलाने वाले आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है, हालांकि वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गोली चलाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।

घटना के बाद इलाके में दहशत

गोली चलने की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं और पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं और घटना के कारणों की जांच कर रही हैं।

Read Also- NIA को जांच में मिल गए अहम सुराग, अब नहीं बच पाएंगे पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार

Related Articles