Home » Jharkhand Palamu News : टीएसपीसी कमांडर नगीना को रिमांड पर लेगी पलामू पुलिस, तीन सितंबर की मुठभेड़ में दो जवानों की शहादत का है आरोपी

Jharkhand Palamu News : टीएसपीसी कमांडर नगीना को रिमांड पर लेगी पलामू पुलिस, तीन सितंबर की मुठभेड़ में दो जवानों की शहादत का है आरोपी

Jharkhand Palamu News : पलामू पुलिस के लिए नगीना की रिमांड बेहद अहम मानी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में टीएसपीसी के फंडिंग नेटवर्क, सप्लाई चैन और स्थानीय सपोर्ट सिस्टम से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आएंगी।

by Anand Mishra
Palamu Police taking TSPC commander Nagina on remand, accused in the September 3 encounter case that led to the martyrdom of two jawans.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TSPC) का सब-जोनल कमांडर नगीना अब पलामू पुलिस की रिमांड पर लिया जाएगा। सितंबर के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) ने उसे उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह संगठन के कथित सुप्रीमो शशिकांत के साथ यूपी सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। झारखंड सरकार ने इस कुख्यात नक्सली पर ₹5 लाख का इनाम घोषित किया था।

तीन सितंबर की मुठभेड़ का मास्टरमाइंड

गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र के सूअरजंघा झलकी गांव निवासी नगीना तीन सितंबर को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में हुई पुलिस और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ का मुख्य आरोपी है। इस मुठभेड़ में पलामू पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे। घटना के बाद से वह फरार था। 14 सितंबर को मनातू क्षेत्र में ही हुई एक अन्य मुठभेड़ में टीएसपीसी का पांच लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों घटनाओं में नगीना की सक्रिय भूमिका थी।

संगठन के नेटवर्क पर नकेल की तैयारी

पलामू पुलिस के लिए नगीना की रिमांड बेहद अहम मानी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में टीएसपीसी के फंडिंग नेटवर्क, सप्लाई चैन और स्थानीय सपोर्ट सिस्टम से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आएंगी। इन खुलासों से झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठनों पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की संभावना है।

जंगल और शहर के लिए अलग रणनीति

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद नगीना ने बताया कि टीएसपीसी की रणनीति जंगल और शहर के लिए अलग-अलग होती है।
जंगल के क्षेत्रों में संगठन के कमांडर AK-47 और SLR जैसे हथियारों से लैस रहते हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में केवल पिस्टल और सीमित गोला-बारूद का उपयोग किया जाता है। उसने यह भी बताया कि सुप्रीमो शशिकांत के पास AK-47, जबकि उसके पास SLR राइफल थी। प्रत्येक कमांडर के पास 100 से अधिक गोलियां रहती हैं।

25 से अधिक नक्सली वारदातों में शामिल नगीना

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नगीना पर 25 से अधिक नक्सली हमलों में शामिल होने के आरोप हैं। उसके खिलाफ झारखंड और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि पुलिस ने कोर्ट से नगीना को रिमांड पर लेने का अनुरोध किया है, ताकि उसके नेटवर्क और गतिविधियों की गहराई से जांच की जा सके।

Read Also: Giridih road accident : गिरिडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Related Articles