Home » Giridih Road Accident : गिरिडीह में दीपावली मनाने दामाद के घर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौके पर मौत

Giridih Road Accident : गिरिडीह में दीपावली मनाने दामाद के घर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौके पर मौत

Giridih Road Accident : हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

by Anand Mishra
Woman dies on the spot in a road accident in Giridih while going to her son-in-law’s house to celebrate Diwali
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Giridih (Jharkhand) : दीपावली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब दामाद के घर दीपावली मनाने जा रही एक अधेड़ महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर जुटहाआम-सरिया मुख्य मार्ग पर भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बाराडीह गांव के पास हुई।
मृतका की पहचान यशोदा देवी (57 वर्ष) के रूप में की गई है, जो सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की निवासी और चंद्रमौली पासवान की पत्नी थीं।

ईंट के ढेर से टकराया ऑटो, चालक फरार

जानकारी के अनुसार, यशोदा देवी फल लदे ऑटो में बैठकर अपनी बेटी के घर बिरनी प्रखंड के सारंडा गांव दीपावली मनाने जा रही थीं। रास्ते में भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बाराडीह के समीप ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गया, जिससे यशोदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया गया कि ऑटो भरकट्टा ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर का था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस और ग्रामीण पहुंचे घटनास्थल पर

हादसे की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह, मुखिया सहदेव यादव, सत्येंद्र राउत और पंसस टेकनारायण पंडित मौके पर पहुंचे। पहले शव की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में बेटी और दामाद रंजीत पासवान ने पहुंचकर शव की पहचान की।
पुलिस ने शव को सदर अस्पताल गिरिडीह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों और पुलिस का बयान

ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो में सिर्फ एक ही महिला सवार थी। फल सरिया से भरकट्टा भेजा जा रहा था और यशोदा देवी बागोडीह से ऑटो में बैठकर बेटी के घर जा रही थीं।

ओपी प्रभारी अमन सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका के परिजनों से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Read Also: Giridih road accident : गिरिडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Related Articles