चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक को नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गुटूसाईं निवासी बिल्लू नायक के 29 वर्षीय पुत्र आकाश नायक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आकाश नायक पर आरोप है कि वह अपने पड़ोसी की नाबालिग बेटी के साथ गंदी-गंदी बातें करता था और अश्लील इशारे किया करता था। जब लड़की ने इसका विरोध किया और उसके पिता ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आकाश ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना से आहत पीड़ित परिवार ने चाईबासा मुफस्सिल थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 113/2025, दिनांक 07 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और 115(2) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।