Jamshedpur: उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को टाटा यूआईएसएल और परामर्शदाता संस्था के साथ मोहरदा जलापूर्ति योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सहायक अभियंता, विशेष पदाधिकारी और परामर्शी मौजूद रहे।
बैठक में जलापूर्ति प्रणाली को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। इसके तहत मोहरदा जलशोधन संयंत्र (WTP) की क्षमता 50 एमएलडी तक बढ़ाने, समर्पित राइजिंग लाइन बिछाने, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बिरसानगर में नया ईएसआर (Elevated Service Reservoir) बनाने और पुराने जीएसआर (Ground Service Reservoir) को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
जल ढांचा सुरक्षा और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए ईएसआर के चारों ओर बाउंड्री वॉल, परिसर में वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य कराने की योजना बनी है। साथ ही, पूरी जलापूर्ति प्रणाली में एससीएडीए (SCADA) तकनीक लागू करने का भी निर्णय लिया गया।
उप नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं, ताकि जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ और निर्बाध जलापूर्ति उपलब्ध हो सके।