Home » RANCHI NEWS: श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 1500 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया अन्नपूर्णा महाप्रसाद

RANCHI NEWS: श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 1500 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया अन्नपूर्णा महाप्रसाद

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में 207वां अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से महाप्रसाद ग्रहण किया। इस बार का भंडारा निर्मला गाड़ोदिया, डॉ. रमण कुमार, डॉ. अनुज, अद्वय एवं उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया। दोपहर में मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा विधिवत रूप से भोग अर्पित किया गया। जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।

भजन संध्या में झूमे भक्त

भोजन के बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी और सज्जन पाड़िया ने भावविभोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति दी। विशेष आकर्षण रही एक नन्ही बच्ची की मधुर भजन प्रस्तुति, जिसने सभी भक्तों को भावुक कर दिया। इस दौरान सामूहिक महाआरती की गई। ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही और करीब 3000 लोगों ने दर्शन किए। इस आयोजन में ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी, सदस्यगण व बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।

Related Articles