Home » RANCHI NEWS: मुहर्रम पर रांची में 6 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, इन रूट्स पर नहीं चलेंगी गाड़ियां

RANCHI NEWS: मुहर्रम पर रांची में 6 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, इन रूट्स पर नहीं चलेंगी गाड़ियां

by Vivek Sharma
ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची जिला प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। शहर के विभिन्न अखाड़ों से ताजिया और मातमी जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस को लेकर सुबह 10 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। वहीं शहर के लोगों से अपील की गई है कि रूट चार्ट को देखते हुए अपने घरों से निकले। वहीं वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

गाड़ियों का नहीं होगा परिचालन

  • किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
  • शहीद चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
  • सुभाष चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • चडरी तलाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पुरुलिया रोड से सर्जना चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • एसएन गागुंली रोड/विष्णु गली/बुद्यिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • सुजाता चौक से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • उल हाउस के पास से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कर्बला चौक से रतन पीपी चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कमांडेंट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • तुलसी चौक से अम्बेदकर चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।


READ ALSO: RANCHI NEWS: कृषि मंत्री ने किया नेपाल हाउस में विभागीय कार्यालय का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों पर होगी बड़ी कार्रवाई


Related Articles