Jamshedur : झारखंड की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। योजना के तहत राज्य की करीब 20,100 महिलाओं के खातों में अब एकमुश्त 10 हजार रुपए भेजे जाएंगे। ये वे लाभुक महिलाएं हैं, जिनका भुगतान जनवरी से रुका हुआ था। अब सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन महिलाओं का नाम होल्ड लिस्ट से हटा दिया गया है और भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
सामाजिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, जिन महिलाओं को अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें अब चार महीने की लंबित राशि का भुगतान एक साथ किया जाएगा। दिसंबर में पहली किस्त के रूप में 2500 रुपए पाने वाली कई महिलाओं को इसके बाद कोई किस्त नहीं मिली थी। अब ऐसे लाभुकों को सीधे 10,000 रुपए की राशि मिलने जा रही है।
मार्च में राज्य सरकार ने एक बार में तीन महीने की राशि जारी की थी, जिससे दो लाख से अधिक महिलाओं को 7500 रुपए मिले थे। हालांकि, तकनीकी कारणों से 77 हजार लाभुकों का भुगतान रोक दिया गया था। इनमें से बड़ी संख्या में लाभुकों के आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं थे, या एक ही बैंक खाते में एक ही परिवार के कई लाभुक जुड़ गए थे। डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के नियमों के अनुसार, हर लाभुक का अलग बैंक खाता होना जरूरी है।
अब तक 20 हजार से ज्यादा महिलाओं का विवरण सफलतापूर्वक सत्यापित हो चुका है। इनका भुगतान अगले एक-दो दिनों में किया जा सकता है। जिले स्तर पर अप्रैल और मई की राशि के भुगतान की भी तैयारी पूरी कर ली गई है, लेकिन राज्य मुख्यालय से औपचारिक आदेश का इंतजार किया जा रहा है। विभाग के मुताबिक इस योजना के मद में किसी तरह की फंड की कमी नहीं है। राज्य सरकार ने जिले को इसके लिए 550 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। अगर अगले दो दिनों में भुगतान नहीं हुआ तो जून माह की राशि भी बकाया में जुड़ जाएगी, जिससे सरकार पर एक साथ तीन महीने का भुगतान करने का दबाव बन जाएगा।


