बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के दोस्तों और करीबियों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नजर है। बिश्नोई की हिट-लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है, इसपर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच गहनता से जांच कर रही है। इसमें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का नाम भी शामिल था। इसी फेहरिस्त में अब एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े एक और नाम का खुलासा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी को कथित तौर पर बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिश्नोई गैंग की धमकियों के कारण मुंबई पुलिस ने मुन्नवर फारुकी को सिक्योरिटी प्रदान की है। एक सीनियर अफसर ने कंफर्म किया, “हमने मुन्नवर फारुकी को सुरक्षा प्रदान की है।” हालांकि मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल तौर पर मुनव्वर को मिली धमकियों और बिश्नोई गैंग के बीच सीधे संबंध की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मुनव्वर की सुरक्षा को लेकर हो रही बातों को देखते हुए वे हाई अलर्ट पर हैं।
दिल्ली में गैंग ने किया था मुन्नवर का पीछा
रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर के ऊपर मंडरा रहे खतरे की गंभीरता तब सामने आई थी जब बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने दिल्ली में उनका पीछा किया था और उसी होटल में एक कमरा भी बुक किया जहां वह सितंबर में एक कार्यक्रम के लिए रुके हुए थे। समय पर खुफिया एजेंसियों के हस्तक्षेप के कारण गैंग की साजिश नाकाम हो गई। इसके बाद मुनव्वर को तुरंत इवेंट से निकाला गया और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पुलिस सिक्योरिटी के तहत वापस मुंबई लाया गया।
हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लग चुका है आरोप
पिछले कुछ सालों में मुन्नवर पर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग चुका है। एक इवेंट से पहले हिंदू समूह ने दावा किया था कि मुन्नवर ने अपने एक शो के दौरान हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है, जिसका कॉमेडियन ने खंडन किया था।

