Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट के समीप सोमवार की रात मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम अजय यादव उर्फ सोनू व यदुवंश नगर निवासी बताया जाता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू और बलराम तिवारी नामक युवक के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। विवाद के कुछ देर बाद बलराम तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ गाय घाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, जहां सोनू अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इससे पहले कि सोनू कुछ समझ पाता, बलराम तिवारी ने पिस्टल निकाल कर उस पर तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी। सोनू को तीन गोलियां पेट में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल से पुलिस को मिले कई साक्ष्य
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं तथा पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है।
आईआरबी गिरिडीह में पदस्थिपित था मृतक
मृतक सोनू आईआरबी में कार्यरत था और उसकी पोस्टिंग गिरिडीह में थी। वह छठ पर्व की छुट्टी में अपने घर आया हुआ था। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बीजीएच पहुंचे। इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं चास एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपित और उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी बलराम तिवारी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। कई बार वह जेल जा चुका है।
Also Read: http://Ghatshila Road Accident : घाटशिला में बस की चपेट में आने से विक्षिप्त महिला की मौत


