रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में रविवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार मिल्क वैन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित हुआ और मौके पर लंबा जाम लगा है।
घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुट गई। पुलिस ने मिल्क वैन को जब्त कर लिया है और चालक की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। मृतक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है।