Home » NEET UG Exam 2025 Jamshedpur : फिजिक्स के कठिन सवालों ने छुड़ाया पसीना, टाइम मैंनेजमेंट में भी हुई परीक्षार्थियों को परेशानी

NEET UG Exam 2025 Jamshedpur : फिजिक्स के कठिन सवालों ने छुड़ाया पसीना, टाइम मैंनेजमेंट में भी हुई परीक्षार्थियों को परेशानी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा रविवार (4 मई) को देशभर में एक ही शिफ्ट में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। जमशेदपुर में इस परीक्षा के लिए कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त रही।

फिजिक्स रहा सबसे कठिन सेक्शन

परीक्षा के बाद अधिकतर परीक्षार्थियों ने साझा किया कि बायोलॉजी और केमिस्ट्री के प्रश्न मॉडरेट लेवल के थे, लेकिन फिजिक्स का पेपर इस बार बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। फिजिक्स सेक्शन में अधिकतर सवाल न्यूमेरिकल और थ्योरी बेस्ड MCQs पर आधारित थे। छात्रों का कहना है कि भले ही सवाल सिलेबस के भीतर से ही पूछे गए, लेकिन उन्हें हल करना समय लेने वाला और कठिन साबित हुआ।

केमिस्ट्री सेक्शन मॉडरेट, NCERT पर आधारित

केमिस्ट्री सेक्शन में प्रश्न आसान से मध्यम स्तर के थे। प्रश्नों की संरचना पूरी तरह से NCERT पाठ्यपुस्तकों पर आधारित थी। कार्बनिक रसायन, अकार्बनिक रसायन और भौतिक रसायन से संतुलित सवाल पूछे गए, जिससे छात्रों को थोड़ी राहत मिली।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, गाइडलाइंस का सख्ती से पालन

परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन का कड़ा पालन किया गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व सख्त फ्रिस्किंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इस बार अधिकांश परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में बनाए गए थे। छात्रों को केंद्र पर पेन तक लाने की अनुमति नहीं थी। ड्रेस कोड को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए गए थे। इसे पूरी तरह ध्यान में रखते हुए ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।

23 लाख से अधिक छात्रों ने कराया था पंजीकरण

इस वर्ष NEET UG 2025 परीक्षा में पूरे भारत से 23 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत थे। परीक्षा का आयोजन देशभर के 550 से अधिक शहरों में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराया गया। जमशेदपुर में सभी आठ केंद्रों पर परीक्षा का संचालन निर्धारित समय पर एक साथ दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक हुआ।

Related Articles