Home » नीट यूजी कल, जमशेदपुर के 6 केंद्राें पर 3877 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

नीट यूजी कल, जमशेदपुर के 6 केंद्राें पर 3877 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

by The Photon News Desk
NEET UG Tommorrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/NEET UG Tommorrow: नेशनल‎ एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी‎ रविवार काे आयाेजित हाेगी। इसके लिए जमशेदपुर में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 3877 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसे कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्राें पर दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसके साथ ही केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या पुलिस बल की तैनाती की गई है। नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र में कुल मिलाकर 200 प्रश्न रहेंगे।

इसमें से 180 प्रश्न करने होते हैं। प्रत्येक विषय में दो सेक्शन होते हैं। सेक्शन ए और सेक्शन बी। सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और निगेटिव मार्किंग होने पर प्रत्येक गलत उत्तर पर माइनस 1 अंक काट लिये जाते हैं। अनुत्तरित प्रश्नों के कोई भी अंक नहीं प्रदान किया जाता हैं। सेक्शन -बी में यदि कोई विद्यार्थी इस सेक्शन में दस से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देता है तो प्रथम 10 प्रश्नों के रिस्पॉन्सेस को ही गणना योग्य माना जाता है। इस प्रकार से कुल 720 अंक होते हैं।

NEET UG Tommorrow: विषय वार प्रश्नों का वितरण इस प्रकार रहता है

फिजिक्स में सेक्शन ए -35 प्रश्न , सेक्शन -बी में 15 प्रश्न जिसमें से 10 अटेम्पट करने होते है।-केमिस्ट्री में सेक्शन ए -35 प्रश्न , सेक्शन -बी में 15 प्रश्न जिसमें से 10 अटेम्पट करने होते है।
बॉटनी में सेक्शन ए -35 प्रश्न , सेक्शन -बी में 15 प्रश्न जिसमें से 10 अटेम्पट करने होते हैं।
जूलॉजी में सेक्शन ए -35 प्रश्न , सेक्शन -बी में 15 प्रश्न जिसमें से 10 अटेम्पट करने होते हैं।

यहां बनाये गये परीक्षा केंद्र:

केंद्र का नाम: कुल परीक्षार्थी

:: एआईडब्ल्यूसी स्कूल ऑफ एक्सिलेंस: 528
:: बाल्डविन फाॅर्म एरिया हाईस्कूल: 360
:: डीएवी स्कूल बिष्टुपुर: 805
:: जमशेदपुर पब्लिक स्कूल: 744
:: एसडीएसएम स्कूल फाॅर एक्सिलेंस: 480
:: विद्या भारती चिन्मया विद्यालय: 960

READ ALSO : जेईई एडवांस्ड का आवेदन शुल्क बढ़ा, 7 मई तक भर सकते हैं फॉर्म

Related Articles