रामगढ़ : श्री दिगंबर जैन समाज के चुनाव के बाद, 2024-26 सत्र के लिए नई कमेटी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर आयोजित पदस्थापना समारोह में राजेंद्र चूड़ीवाल को अध्यक्ष के रूप में प्रभार सौंपा गया, जबकि योगेश शेट्टी को सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
पदस्थापना समारोह में नई ऊर्जा का संचार
जैन भवन में आयोजित इस समारोह में पुरानी कमेटी के कार्यकाल 2022-24 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। पूर्व सचिव नरेंद्र छाबड़ा द्वारा समाज के दो वर्षों के आय-व्यय का लेखा-जोखा समाज के सामने रखा गया। इसके बाद, पूर्व अध्यक्ष मानिकचंद पाटनी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया।
नई कमेटी के पदाधिकारी
राजेंद्र चूड़ीवाल को अध्यक्ष और योगेश शेट्टी को सचिव का पदभार सौंपा गया। इसके अलावा, राजेंद्र पाटनी को उपाध्यक्ष, विकास रपरिया को सहसचिव, सौरभ अजमेर को कोषाध्यक्ष, देवेंद्र गंगवाल को मंदिर मंत्री, श्रवण जैन को मीडिया प्रभारी, और सुनील छाबड़ा को भवन एवं भंडार मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। राजेंद्र चूड़ीवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सभी कार्यों को पूरी तत्परता और एकजुटता के साथ किया जाएगा।
समाज की प्राथमिकताएं
नव नियुक्त सचिव योगेश शेट्टी ने समाज के प्रति अपनी प्राथमिकताओं का परिचय देते हुए अपनी योजना साझा की और सभी को समाज के कामों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मानिकचंद पाटनी ने किया।
समारोह में समाज के प्रमुख सदस्य मौजूद
इस अवसर पर राकेश पांड्या, सुभाष पाटनी, अरुणा जैन, निशा जैन, अनीता जैन, पदम चंद सेठी, ललित चूड़ीवाल, अरविंद सेठी, अरविंद पाटनी, मांगीलाल चूड़ीवाल सहित अन्य समाज के लोग भी उपस्थित थे।
Read Also- 75 भारतीयों को सीरिया से सुरक्षित निकाला गया, बचे हुए को संपर्क में रहने की सलाह

 
														
 
	