Giridih : नाइजर में साढ़े आठ महीने तक अपराधियों के चंगुल में रहने के बाद सुरक्षित लौटे बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों का मंगलवार को स्वागत किया गया। बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने इन मजदूरों को सम्मानित करते हुए उनकी आर्थिक मजबूती के लिए विधायक निधि से प्रत्येक को पांच-पांच लाख रुपये की विकास योजनाएं देने की घोषणा की।विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि मजदूरों की सकुशल वापसी पूरे इलाके के लिए खुशी की बात है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि सड़क, नाली, गली, तालाब निर्माण जैसी योजनाएं मजदूरों को दी जाएंगी, ताकि वे स्थानीय स्तर पर काम कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें।दोंदलो पंचायत भवन में मुखिया तुलसी महतो की अगुआई में आयोजित स्वागत समारोह में विधायक ने फूलमाला पहनाकर और लड्डू खिलाकर मजदूरों का अभिनंदन किया। इस दौरान मजदूरों ने विधायक के प्रयासों के लिए आभार जताते हुए नाइजर में अपहरण के दौरान झेली गई पीड़ा को साझा किया।
विधायक ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद उन्होंने विदेश मंत्री और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था। साथ ही तीन बार दिल्ली जाकर संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात कर मजदूरों की रिहाई और वतन वापसी के लिए प्रयास किया।
गौरतलब है कि बगोदर के उत्तम महतो, चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू महतो और संजय महतो का 25 अप्रैल 2025 को नाइजर में अपहरण कर लिया गया था।मंगलवार को श्रम विभाग द्वारा तीन मजदूरों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

