Home » BIHAR MINISTERS SALARY INCREASED : नीतीश कुमार के मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, वेतन भत्ता बढ़ाने पर कैबिनेट की मुहर

BIHAR MINISTERS SALARY INCREASED : नीतीश कुमार के मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, वेतन भत्ता बढ़ाने पर कैबिनेट की मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा किए गए इस फैसले से राज्य सरकार के कामकाज में सुधार की संभावना है।

by Rakesh Pandey
Chief -Minister -Nitish -Kumar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिसमें राज्य मंत्रियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी एक प्रमुख कदम रही। इस फैसले के तहत मंत्रियों के वेतन में वृद्धि की गई है, जिससे उनके कार्यों को और प्रभावशाली बनाने की कोशिश की जा रही है।

मंत्रियों के वेतन और भत्ते बढ़ाए गए

बिहार मंत्रिपरिषद ने अपने निर्णय में राज्यमंत्री और उपमंत्री के वेतन और भत्तों में संशोधन किया है। अब मंत्रियों का वेतन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 65,000 रुपये कर दिया गया है। साथ ही क्षेत्रीय भत्ते को 55,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, दैनिक भत्ते को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,500 रुपये किया गया है। आतिथ्य भत्ता भी 24,000 रुपये से बढ़ाकर 29,500 रुपये किया गया है। इसके अलावा, सरकारी यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर मिलने वाली राशि को 15 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों में पदों का सृजन

कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन की भी स्वीकृति दी गई है। इसके तहत कुल 20,016 नए पदों का सृजन किया जाएगा। कृषि विभाग में भी 2,590 पदों के पुनर्गठन की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 35 पदों का सृजन भी किया गया है।

मद्य निषेध और उत्पाद विभाग में 48 नए पदों का सृजन

मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत 6 जिलों में स्थायी उत्पाद रसायन प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी, इसके लिए कुल 48 नए पदों का सृजन किया गया है। इनमें रसायन परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, और तकनीशियन जैसे पद शामिल हैं।

उर्दू अनुवादकों की बहाली

राज्य के शिक्षा विभाग में उर्दू अनुवादकों के 1,653 पदों के सृजन की मंजूरी भी कैबिनेट ने दी है। इससे पहले 1,653 पदों की संख्या थी, जिसे अब बढ़ाकर 3,306 कर दिया गया है। इस कदम से राज्य में उर्दू शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए 156 करोड़ की मंजूरी

केंद्र सरकार की अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के तहत बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए 156 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना राज्य के जल आपूर्ति तंत्र को मजबूत करने में मदद करेगी।

पटना में वायुसेना का एयर शो

बिहार सरकार की पहल पर भारतीय वायुसेना की विशेष टीम पटना में 22 और 23 अप्रैल को सूर्य किरण विमान का प्रदर्शन करेगी। यह एयर शो पटना के जेपी गंगा पथ पर आयोजित होगा और यह कार्यक्रम दो घंटे का होगा। पटना के लोग इस शानदार एयर शो का लुत्फ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री की ओर से महत्वपूर्ण घोषणाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा किए गए इस फैसले से राज्य सरकार के कामकाज में सुधार की संभावना है। मंत्रियों के वेतन और भत्तों में वृद्धि को लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया भी आ सकती है, लेकिन यह सरकार के कामकाज को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Read Also- Supreme Court decision on State bills approval : सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि को झटका, कहा-10 विधेयकों को मंजूरी नहीं देना अवैध

Related Articles