Home » ‘शादी किसी से, अफेयर दूसरे के साथ’, यह नीतीश का स्वभाव’, जानें कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने क्या कहा

‘शादी किसी से, अफेयर दूसरे के साथ’, यह नीतीश का स्वभाव’, जानें कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने क्या कहा

by Rakesh Pandey
Nitish Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

पटना: Bihar Politics: एक ही दिन में यह चर्चा अब पुरानी हो चली है कि बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफे का ऐलान किया। इससे पहले Nitish Kumar ने अपने आवास पर JDU विधायकों के साथ एक मीटिंग की। बैठक के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए तुरंत ही राजभवन की तरफ रवाना हो गए जहां जाकर उन्होंने राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद तमाम नेता नीतीश कुमार पर हमलावर हो रहे हैं। तरह-तरह के इंटरनेट पोस्ट सामने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने ट्वीट कर नीतीश के ऊपर निशाना साधा है।

JDU की मीटिंग में कितने विधायक आए?

नई सरकार के गठन को लेकर सीएम हाउस में Nitish Kumar की अपनी पार्टी यानी JDU के सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में जेडीयू के सभी 45 MLA और 16 सांसद CM हाउस में मौजूद रहे।

Congress attacks on Nitish Kumar: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बोला हमला

 

Nitish Kumar Tariq Anwar

वहीं Nitish Kumar के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आश्चर्य की कोई बात नहीं है। ‘शादी किसी के साथ और अफेयर किसी दूसरे के साथ’ यह नीतीश कुमार का स्वभाव बन चुका है।’

जानें दो दिन पहले तारिक अनवर ने क्या कहा था

वहीं 2 दिन पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ नहीं जाएंगे। लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये निश्चित तौर पर इंडिया ब्लॉक के लिए बहुत बड़ा नुकसान साबित होगा। नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर एनडीए के पाले में आने को लेकर उन्होंने कहा था कि मुझे पूरी उम्मीद है, नीतीश अपनी राजनैतिक भविष्य के हिसाब से ऐसा निर्णय नहीं लेंगे।

Congress attacks on Nitish: फंसा रही BJP

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि बीजेपी उनको (नीतीश) षड्यंत्र में फंसाने की कोशिश कर रही है क्योंकि इस बार उनको इतनी सीटें बिहार से नहीं मिलने वाली है। तारिक अनवर ने कहा था, हमें ऐसा होने की कोई सुगबगाहट नहीं थी, बंगाल और बिहार की स्थिति अलग है, ममता जी ने कहा है कि वो इंडिया गठबंधन के साथ हैं। वहां की राजनीति के हिसाब से निर्णय लिया है।

फिर पलटेंगे नीतीश कुमार: प्रशांत किशोर

Nitish Kumar द्वारा महागठबंधन से नाता से अलग होने और एनडीए में फिर से शामिल होने के फैसले पर प्रशांत किशोर ने बड़ दावा किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि कि अभी जो गठबंधन हुआ यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के 6 माह बाद नहीं रहेगा। विधानसभा चुनाव से पहले फिर नीतीश कुमार पलटेंगे यह लिखकर रख लीजिए। वहीं BJP प्रवक्ता अजय आलोक ने भी दावा किया है। बिहार में उलटफेर के बाद बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अगली खबर कांग्रेस से आएगी जल्द।’

 

 

 

READ ALSO:

Bihar Politics : पीएम ने नीतीश को दी बधाई, तो जयराम रमेश बोले गिरगिट को दे रहे हैं टक्कर

Related Articles