Home » Santosh Thapa : संतोष थापा को लेकर आदित्यपुर पहुंची पुलिस, पूछताछ जारी

Santosh Thapa : संतोष थापा को लेकर आदित्यपुर पहुंची पुलिस, पूछताछ जारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

* बीते दिनों पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया था गिरफ्तार

आदित्यपुर : Notorious Criminal Santosh Thapa : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर-गम्हरिया का कुख्यात अपराधी संतोष थापा को लेकर पुलिस गुरुवार को आदित्यपुर पहुंची। बीते दिनों संतोष को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से उतरा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर 48 घंटे से ज्यादा की ट्रांजिट रिमांड ली और सड़क मार्ग से संतोष को लेकर आदित्यपुर पहुंची है। पुलिस संतोष से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

Notorious Criminal Santosh Thapa : गिरोह के सदस्य सुभाष के इलाज के लिए रुपये जमा कर रहा था संतोष

संतोष अपने गिरोह के सदस्य सुभाष प्रमाणिक के इलाज के लिए रुपये जमा कर रहा था। उसे सुभाष के इलाज के लिए तीन लाख रुपये की जरुरत थी। बीते दिनों पुलिस ने आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान के पास से गुड्डू पांडेय को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। गुड्डू ने भी सुभाष के इलाज के लिए संतोष को 30 हजार रुपये की मदद की थी। गुड्डू से पूछताछ के बाद ही पुलिस को संतोष के बारे में जानकारी मिली और पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

Notorious Criminal Santosh Thapa : संतोष ने कई सफेदपोश के नाम लिए

सूत्रों की मानें, तो संतोष थापा ने आदित्यपुर में सरकारी जमीन पर कब्जे और क्षेत्र में अवैध धंधे की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस के सामने कई सफेदपोश लोगों के भी नाम लिए है जो उसे सीधे तौर पर आर्थिक रुप से मदद किया करते है। इधर, पुलिस संतोष के अन्य साथियों के बारे में जानने का प्रयास कर रही है। बता दें कि मुकेश कुमार लुणायत के एसपी बनने के बाद से ही जिले में अपराधियों के बीच डर का माहौल है। मुकेश लुणायत ने क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कई अभियान की शुरुआत भी की है।

Related Articles