नई दिल्ली: अब सरकारी टीचर बनने के लिए BEd की जगह एक नया कोर्स करना होगा। इसका केंद्र सरकार इसका प्रारूप तैयार कर रही है। चार साल के इस कोर्स का नाम ITEP यानी इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम होगा। 12वीं पास कैंडिडेट्स सीधे ITEP में एडमिशन ले सकेंगे। ये कोर्स आपको ग्रेजुएट बनाने के साथ टीचर भर्ती के लिए भी एलिजिबल बनाएगा। इसे जल्द ही इंट्रोड्यूस किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अगले सत्र से इस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस लिए लाया जा रहा नया कोर्स:
अगर अभी की बात करें तो BEd करने के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। इस तरह ग्रेजुएशन और BEd करने में कैंडिडेट्स को 5 साल लग जाते हैं। नए कोर्स से ये दोनों काम 4 साल में हो जाएंगे। ITEP का कोर्स मौजूदा BEd कॉलेजों से ही किया जा सकेगा। कोर्स की फीस अभी तय नहीं है।
एनईपी के तहत तैयार किया गया कोर्स को:
ITEP के अंतगर्त BA- BEd, BSc- BEd और BCom- BEd कोर्स चलेंगे। इसे NEP 2020 के तहत तैयार किया गया है। यह पुराने 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड BEd कोर्स से बिल्कुल अलग होगा।
एनटीए लेगा प्रवेश परीक्षा:
मिली जानकारी के अनुसार ITEP कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड (CBT) होगी। एंट्रेंस टेस्ट और एडमिशन की जानकारी NCTE जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ncte.gov.in पर जारी करेगा।